आशा पारीक के हाथों हेड-पोस्ट ऑफिसकर्मियों, पोस्टमैन को किया मास्क का वितरण


 


बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट पेज)। समाजसेवी श्रीमती आशा पारीक ने हेड पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों और पोस्टमेन को फ्री कपड़े के मास्कों का वितरण किया।  इस मौके पर श्रीमती पारीक ने कहा कि ये भी सच्चे कर्मवीर है जो इस कोरोना काल में भी घर-घर जाकर डाक का वितरण करते हैं और तो और ये रजिस्ट्री अथवा अन्य कार्य के लिये पत्र प्राप्त कर्ता को अपना स्वयं का पैन देकर हस्ताक्षर करवाते हैं जिसके कारण इन वीरों को संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है। वहां उपस्थित कर्मचारियों और पोस्टमेनों ने आशा पारीक का आभार जताते हुए कहा कि आपने ही हमारी सुध ली है। पारीक ने उन सभी को आश्वस्त किया कि यदि और मास्क की जरूरत हो तो उन्हें बताएं वे वितरण करेंगी।