पूर्व चैयरमेन रांका का कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी ने किया सम्मान


बीकानेर, 08 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के तहत किए गए सेवा कार्यों के लिए भामाशाह रांका का सम्मान किया गया है। गौरतलब है कि कि महावीर रांका ने रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए तथा मास्क, सेनेटाइजर, सूखे राशन की किट वितरण का कार्य लगातार जारी है। इस दौरान सोसायटी संरक्षक राजकुमार किराडू, ओमप्रकाश सोनगरा, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, जगदीश मोदी, शंभू गहलोत, रमेश सैनी, भाजयुमो विक्रम सिंह भाटी, राजेंद्र व्यास, रमेश सैनी, टेकचंद यादव, आनंद सोनी, रमेश भाटी, पवन सुराणा, गौरीशंकर देवड़ा, शंकरसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।