बीकानेर, 08 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। उपनगर गंगाशहर क्षेत्र के हनुमान नगर कॉलोनी व खारिया कुआ की पानी की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल का घेराव कर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा व प्रवक्ता मनीष सोनी की अगुवाई में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। सुराणा द्वारा अभियंता को लंबे समय से फोन द्वारा पानी की समस्या से अवगत करवाया जा रहा है पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना देकर सिर्फ टालमटोल किया जाता रहा है। भीषण गर्मी में पीने के पानी की कमी व कोरोना काल में जहाँ सरकार की एडवाजरी है हर व्यक्ति को दिन में बार बार हाथ धोने है ओर शहरी क्षेत्र में लोगों को पानी भी नही मिल पा रहा है। तीन दिन से पानी आता है जो पीने के लिए भी पर्याप्त नही है। दिन भर आदमी काम करके घर लौटता है और फिर देर रात्रि तक पानी का इंतजार करना, फिर पानी नही आना मानसिक प्रताडऩा देने जैसा है। इस समस्या का तुरन्त समाधान होना चाहिए। शिष्टमण्डल को अभियंता दीपक बंसल द्वारा इस महीने नई लाइन डलवाकर पानी की समस्या हल करने की बात कही गई है। लेकिन भाजपा नेताओं व महिलाओं ने कहा कि अगर इस महीने समस्या का समाधान विभाग द्वारा नही किया जाता तो हमें टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। सोनी ने अभियंता को अवगत करवाया कोरोना काल मे मध्यम वर्ग के लिए जहाँ रोजगार और राशन की भारी समस्या आ रही है ऐसे में लोग पानी के टैंकर डलवाकर जरूरत पूरी कर रहे है। आज के इस प्रदर्शन में श्रवण सोनी, पवन शर्मा, मुकेश मीणा, दिलीप सिंह, धनराज शर्मा, विमल पारीक, महेंद्र, अमित, भंवरलाल शर्मा के साथ महिलायें भी उपस्थित रही।
मोहन सुराणा व मनीष सोनी की अगुवाई में पानी की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता का घेराव!