सीएम को भेजा था पत्र, ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला को दिया ज्ञापन
बीकानेर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी "झूमरसा", प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी, वरिष्ठ सदस्य मक्खन लाल अग्रवाल ने बिजली बिलों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तहत संपूर्ण व्यापार बंद हो गया था। जिससे प्रतिदिन दुकान खोलकर रोजी रोटी कमाने व श्रमिकों के सामने आर्थिक स्थिति का संकट खड़ा हो चुका है। काम धंधा ठप होने की वजह से बेरोजगारी हो गई है। जिसमें सरकार द्वारा बिना रीडिंग के बिल उपभोक्ताओं को थमा दिए गए हैं अनचाहे मनमाने तरीके से स्थाई शुल्क लगाकर बिल बनाकर भेज दिया गया। जिससे आर्थिक संकट की वजह से परिवारों को बिल भरने में परेशानी आ रही है। राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने गत 29 मई 2020 को बिजली बिल माफ किए जाने के संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र भी लिखा था अब सभी व्यापारियों के संस्थाओं एवं संगठनों ने बिजली बिल माफ करवाए जाने के समर्थन में पत्र भी दिये है व्यापार उद्योग मंडल को सोंपे पत्रों में स्पष्ट तौर से 22 मार्च से 31 मई तक के पूरे बिजली बिल माफ किए जाने हेतु 22 मार्च 2020 से लेकर 31 मई 2020 तक के बिजली का बिल माफ कर जनता को राहत प्रदान करने की जाय। उपाध्यक्ष अनिल सोनी झुमर सा, सदस्य मक्खन लाल अग्रवाल ने बताया
कोरोना कॉविड-19 बीमारी की वजह से जिन परिवारों में दुखांतिका हुई है वह क्षतिपूर्ण है उन शोक संतप्त परिवारों में भी अनुमानित बड़े-बड़े बिजली के बिल थमाये जा रहे हैं यह न्यायसंगत नहीं है, संवेदनहीनता है।
विदित रहे कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 67000 करोड बिजली कंपनियों को दिए हैं
एवं मध्यप्रदेश सरकार एवं उत्तराखंड सरकार ने बिजली के 70 दिन के बिल माफ कर दिए हैं, उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार भी लाकडाउन पीरियड 22 मार्च से 23 मई तक के संपूर्ण बिजली बिल माफ करने की अति मेहरबानी करें। ज्ञापन देते समय गोविंद सिंह कच्छावा, सतीश पुरोहित, महावीर प्रजापत, सुशील शर्मा, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे।