बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर ओझा सत्संग भवन में कोरोना वायरस जांच शिविर सोमवार को दुर्गादास छंगाणी एवं नरेंद्र छंगाणी की देखरेख मेें लगाया गया। जिसमें 205 लोगों ने जांच करवाई। इस शिविर में सीएमएचओ टीम मनोज आचार्य, विमलेश गहलोत, राजेंद्र कुमावत, यासीन अली के साथ सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा, डॉ वैभव पवार, डॉ विजय शंकर बोरा, डॉ राहुल, डॉक्टर संगीता भ_ल, डॉक्टर योगेंद्र तनेजा, यश मुद्गल उपस्थित हुए। शिविर के समापन अवसर पर डॉक्टर बी एल मीणा एवं टीम सीएमएचओ की पूरी टीम का सम्मान किया गया। इस सम्मानित कार्यक्रम में पूजारी बाबा, सुंदर लाल जोशी, के के छंगानी, बबला महाराज उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन किशनलाल ओझा ने किया।
कोरोना वायरस जांच कैम्प में 205 को जांचा, टीम सीएमएचओ का सम्मान
• ChhotiKashi Team