बीकानेर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण काल में शानदार ड्यूटी करने वाले कलेक्टर कुमारपाल गौतम का यहां अन्नपूर्णा परिवार व जनहित विकास संस्था के बैनर तले कोरोना योद्धा सम्मान के तहत सम्मान-अभिनंदन किया गया। अन्नपूर्णा परिवार के पांचीलाल जोशी ने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर को विश्वविख्यात मां करणी की प्रतिमा भेंट की गयी तथा शॉल ओढ़ाया गया। अन्नपूर्णा परिवार के प्रवेश जोशी, जनहित विकास संस्था के उपाध्यक्ष गिरधर जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता किशनलाल उपाध्याय, योगसा सुथार, रामरतन सहित अनेक मौजूद थे। प्रवेश जोशी ने बताया कि कोरोना के इस दौर में कलेक्टर गौतम का कार्य बेहद शानदार और सराहनीय रहा है, इसके लिए यहां की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी। इसीलिए हमने उनके कार्यों को अमर बनाने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा है।
कलेक्टर गौतम को कोरोना योद्धा का सम्मान
• ChhotiKashi Team