बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। गत दिनों गठित हुई फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी कोरोना महामारी के बीच आर्थिक रुप से परेशान फोटोग्राफर लाइन के साथियों की मदद करते हुए अब तक जरुरतमंद फोटोग्राफर्स को 225 राशन किट का वितरण किया जा चुका है। सोसायटी के अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया कि लॉक डाउन के कारण पिछले 3 माह से शादियों का काम बंद था और आगे भी अब 50 लोगों की ही शादी हो सकती है, ऐसे में फोटोग्राफर के पास काम नहीं होने के कारण इस लाइन के टीम मेंबर्स को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बीकानेर के फोटोग्राफर ने जरूरतमंद फोटोग्राफर व उनके सहयोग के लिए वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया । जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से परेशान फोटोग्राफर लाइन के साथियों का मदद करना है। इस संबंध में 4 जून से राशन किट वितरण का काम शुरू किया गया। जिसमें प्रथम दिन रामलाल सूरज देवी रांका ट्रस्ट द्वारा दूसरे दिन त्रिवेणी ग्रुप द्वारा तो तीसरे दिन बीकानेर फाउण्डेशन एवं चौथे दिन बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा राशन किट उपलब्ध कराई गई। जिसे सोसाइटी ने जरूरतमंद इस व्यवसाय के लोगों को वितरण किया। 4 दिन में सोसाइटी ने 225 राशन किट का वितरण किया है।
जरुरतमंद फोटोग्राफर्स को राशन किट का वितरण शुरु