बीकानेर। कोरोना महामारी के बाद होटल व्यवसाय पर आए गंभीर संकट की जानकारी देते हुए होटल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर प्रवास के दौरान मिलकर होटल उद्योग की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का ज्ञापन प्रेषित किया है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में चर्चा के दौरान एसोसिएशन के सचिव डा. प्रकाश चंद्र ओझा ने विद्युत बिलों, औद्योगिक छूटों तथा स्थानीय समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया कि केंद्र सरकार ने सर्विस सेक्टर को एमएसएमई स्कीम में शामिल कर लिया है तथा स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले छूट के लाभों का फायदा बीकानेर ही नहीं देश के सभी होटल व्यवसाईयों को भी मिलेगा। प्रतिनिधिमण्डल में एसोसिएशन के सचिव डा. प्रकाश चंद्र ओझा, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, संयुक्त सचिव अजय मिश्रा, मोंटू सोढ़ा ने होटल उद्योग समस्याओं तथा उनके निराकरण का मंत्री के आश्वासनों उपरांत धन्यवाद प्रेषित किया।
होटल उद्योग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन से