प्रवासियों के लिए सहयोगात्मक शिविर सम्पन्न
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से पूर्व ही हेल्प इंडिया प्रीवेंटिव हेल्थ पर अनेक विशेषज्ञों के साथ कार्य कर रहा है। वर्तमान समय मे संस्थान का कार्य इ- पोर्टल के मार्फत ट्रेनिंग देकर एक करोड़ रजिस्टर्ड लोगों को प्रेविंटिव हेल्थ कोच बनाने का लक्ष्य है जो आगामी 18 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह जानकारी हेल्प इंडिया महिला विंग की स्टेट चेयरपर्सन उर्मी मीणा ने दी। वे यहां आगरा रोड़ स्थित बस्सी में प्रवासियों के लिए सहयोगात्मक शिविर जिसमें 20 मार्च से खाना, पानी, मास्क आदि वितरण 20 मार्च से भामाशाहों के योगदान से चल रहा था, हेल्प इंडिया की टीम के इस शिविर के समापन अवसर पर वे बतौर मुख्य अतिथि अपना वक्तव्य दे रही थीं। सेवा भाव से तन्मयता से इस आयोजन से जुड़ी उर्मी ने कहा कि हमें जागरूकता के साथ अपने अभियान को बढ़ाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोकडावन 5 हमें सर्तक रहने व सुरक्षित रहने की भी प्रेरणा सिखाता है। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शामिल हेल्प इंडिया वर्किंग कमेटी के वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल पारीक ने कहा कि हेल्प इंडिया ने इस वैश्विक महामारी में देशभर में बेहतरीन कार्यो की मिसाल कायम की है, हेल्प इंडिया ने 19 राज्यो के 141 जगह 229000 से ज्यादा घर पर निर्मित मास्क, 28000 सूखा राशन पैकेट,1100 के लगभग पुलिस चौकी व पुलिस बूथ को सेनिटाइजर करवाना, घर पर निर्मित भोजन के 3 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट के साथ हज़ारों व्यक्तियों को प्रीवेंटिव हेल्थ की विडियो कॉन्फ्रेसिंग से ट्रेनिंग दी है। हेल्प इंडिया डीएमआईटी विंग के चेयरमैन श्यामसिंह शेखावत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व मदद के लिए सामाजिक संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डाला, वे बोले, ये कार्य हमनें कोविड19 की महामारी में पूरे देशभर में किया है तथा अब नए स्वरूप में व्यापक स्तर पर करना होगा। इससे पूर्व आगरा रोड पर प्रवासी श्रमिकों के लिये 20 मार्च से लगातार बस्सी में आयोजित शिविर का आज समापन हुआ। इस केम्प में भोजन, पानी, सेनिटाइजर, मास्क व जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा था। इस आयोजन में हेल्प इंडिया महिला विंग की चैयरपर्सन उर्मी मीणा प्रारम्भ से सक्रियता से जुड़ी रहीं।इस दौरान उर्मी मीणा ने 21 हज़ार रुपये राशि व सेनिटाइजर मशीन भेंट की। इससे पूर्व वे भोजन, मास्क आदि वितरण भी कर चुकी है। इस शिविर से हज़ारो प्रवासियों की मदद की गई।
आयोजन से जुड़े शंकर लाल मीणा, रामफूल मीणा, हनुमान सहाय मीणा, गोपाल गुडा, कजोड़ शर्मा आदि ने हेल्प इंडिया परिवार का आभार व्यक्त किया। अतिथियों को स्वागत सत्कार भी किया गया।