देश भर में बेहतरीन कार्यों की मिसाल कायम की हेल्प इंडिया ने : डॉ पारीक
बस्सी (जयपुर)। हेल्प इंडिया संस्थान की ओर से बस्सी के ध्यावण माता मंदिर परिसर में सोमवार को कोरोना योद्धाओं का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संस्थान के राष्ट्रीय सचिव डॉ जगदीश पारीक ने इस दौरान कहा कि हेल्प इंडिया संस्थान ने वैश्विक महामारी से पूर्व ही हेल्प इंडिया प्रीवेंटिव हेल्थ पर अनेक विशेषज्ञों के साथ कार्य कर रहा है। गत दिनों 21 जून को योगा दिवस पर देशभर में विशेष अभियान चलाकर इ-पोर्टल के मार्फत ट्रेनिंग देकर एक करोड़ रजिस्टर्ड लोगों को प्रेविंटिव हेल्थ कंसल्टेंट बनाने के अभियान की शुरुवात भी हो गयी है। डॉ पारीक ने बताया कि हमारा लक्ष्य आगामी 18 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन की महिला विंग की प्रभारी उर्मि मीणा ने बताया कि हेल्प इंडिया ने इस वैश्विक महामारी में देशभर में बेहतरीन कार्यो की मिसाल कायम की है, हेल्प इंडिया ने 19 प्रदेशों के 141 जगहों पर 229000 से ज्यादा घर पर निर्मित मास्क, 28000 सूखा राशन पैकेट, 1100 के लगभग पुलिस चौकियों व पुलिस बूथ को सेनिटाइजर करवाना, घर पर निर्मित भोजन के 3 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट के साथ हज़ारों व्यक्तियों को प्रीवेंटिव हेल्थ की विडियो कॉन्फ्रेसिंग से ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना, सीआईएसएफ, पुलिस, चिकित्सा विभाग को मास्क, आयुर्वेदिक काढा वितरण किया है तथा सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाली संस्थानों को आर्थिक मदद भी दी है। इससे पूर्व संस्थान के पदाधिकारियों ने कोविड-19 के चलते कोरोना समय में हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन की ओर से 60 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया। कार्यक्रम में हेल्प इंडिया संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्रीधर पारीक, उपाध्यक्ष आमीन अली नागौरी, राष्ट्रीय डीएमआईटी विंग के चेयरमेन श्यामसिंह शेखावत, राष्ट्रीय हेल्प विंग के प्रभारी शंकरलाल पारीक आदि ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला व बस्सी में आयोजित प्रवासी केम्प की सराहना की।