बीकानेर। संभाग मुख्यालय के चार स्थानों पर सैलून पार्लर का संचालन कर रहे हर्ष हैंडसम एंड पार्लर में बेहद सुरक्षात्मक एवं हाइजीनिक व्यवस्थाओं के साथ सलून की व्यवस्थाएं सुचारू कर दी गई है। हर्ष हैंडसम के निदेशक मुकेश मारू ने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान की कड़ी का हम भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यही नहीं सुरक्षात्मक उपायों के साथ हमें इस पेशे को जीवित ही नहीं बल्कि आगे भी बढ़ाना है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वर्तमान दौर में सोशल डिस्टेंस व फेसमास्क के साथ सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना से जंग में कदम बढ़ाते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे।
हर्ष हैंडसम पार्लर में हाइजीनिक एवं सुरक्षात्मक पहल के साथ काम शुरु