हैल्पिंग हैण्ड कार्यकर्ता दिलीप बांठिया के बर्थडे पर ब्लड डोनेशन कैम्प का पोस्टर इनोग्रेट


बीकानेर, 6 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। समाज सेवी एवं गंगाशहर के भामाशाह दिलीप बाँठिया के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह ने शनिवार को विमोचन किया। इस अवस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट काल में बीकानेर के भामाशाहों एवं सामाजिक संगठनों ने जरूरमंदों की दिल से मदद की है। यही कारण है कि जिले में जरूरमंदों के सामने भोजन का संकट नहीं आया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में चिकित्सा संस्थानों को रक्त की भी जरूरत रहती है। ऐसे में गंगाशहर के हैल्पिंग हैण्ड के कार्यकताओं द्वारा दिलीप बांठियां के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का कार्यक्रम अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि कम से कम जीवन में हर व्यक्ति को एक बार रक्तदान तो करना ही चाहिए। रोगग्रस्त व्यक्ति के  जीवन को बचाने के लिए रक्त की जरूरत होती है, उसे बचाने के जो व्यक्ति रक्तदान करता है, वह महान व्यक्ति की श्रेणी में गिना जाता है। इस अवसर पर यशपाल गहलोत, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका,सुरेन्द्र कासॅवा ,रतन लाल दफ्तरी, उदयरामसर सरपंच हेमन्त सिंह यादव व जेठमल सेठिया ने रविवार को तेरापंथ भवन में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की जानकारी दी। यशपाल गहलोत ने कहा कि दिलीप बाँठिया द्वारा संचालित कोविड-19 हैल्पिंग हैण्ड ग्रुप ने अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए इस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों का सहयोग करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और जनता के प्यार से पिछले 70 दिनों से निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा में लगा हुआ है। दिलीप बाँठिया के नेतृत्व में इस संस्था ने अब तक बीकानेर के पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 7000 से अधिक ड्राई राशन किट का वितरण किया है। हैल्पिंग हैण्ड ग्रुप के दिलीप बांठिया ने बताया कि इस महामारी के काल में तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य की राहत सामग्री जरूरतमंदों के घर तक पहुँचायी गयी। इस अवसर पर ललित दफ्तरी, सुरेश दफ्तरी, पवन डागा, रितेश सेवग, धनराज गोदारा आदि उपस्थित थे।