बीकानेर, 25 जून। कोरोना जागरूकता अभियान की श्रृंखला के अंतर्गत आज राजीव गांधी स्टडी सर्किल, बीकानेर इकाई द्वारा जागरूकता पोस्टर का विमोचन राज्य के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी डी कल्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष, आरयूबटीए महामंत्री डॉ विजय कुमार एरी, डॉ. नरेंद्र नाथ, रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत जोशी रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज जैन, ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल विश्नोई, सिस्टर निवेदिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश व्यास सहित बीकानेर जिले के प्रमुख महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
डाॅ. बी डी कल्ला किया कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन