बीजेएस की 7 माही वेबिनार सीरीज 7 जून से 


बेंगलुरु। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) बेंगलुरु रीजन द्वारा आगामी सात माही एक सीरीज कार्यक्रम वेबिनार्स के माध्यम से 7 जून से प्रारंभ करने जा रहा है। "स्ट्रांग फैमिली ग्रो टुगेदर" विषयक इस कार्यक्रम में हर उम्र, वर्ग का प्रतिभागी बगैर पंजीयन के निशुल्क भाग ले सकेगा। हर माह के पहले रविवार को प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक यह कार्यक्रम होगा, जिसमें देश और दुनिया के सुविख्यात चिंतक-विचारक वेबीनार एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़कर सामाजिक दायित्व के निर्वहन पर अपना संबोधन देंगे। बीजेएस बेंगलुरु रीजन के अध्यक्ष विनोद पोरवाल ने बताया कि जून माह के पहले रविवार को सीरीज के पहले कार्यक्रम में माइंडेस्ट कोच, मोटिवेशनल स्पीकर राहुल कपूर जैन का संबोधन होगा। पोरवाल ने बताया कि 1 घंटे का यह वेबिनार कार्यक्रम आदर्श पापड़ बेंगलुरु व जैनम द्वारा प्रायोजित रहेगा, इस वेबीनार के आखिरी 15 मिनट में जिज्ञासु श्रोताओं के लिए प्रश्नोत्तरी सत्र रहेगा, जिसमें जुड़े हुए लोग चिंतक वक्ता से संवाद कर सकेंगे। पोरवाल ने बताया कि राहुल कपूर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉक डाउन के दौर में संयुक्त परिवार परस्पर मेलमिलाप व एकजुटता पूर्वक किस प्रकार रह सकते हैं अथवा कैसे वर्तमान समय का समन्वय, प्रेम से सदुपयोग किया जा सकता है, इस पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। विनोद पोरवाल ने बताया कि बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारेख व कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लुनावत के निर्देशन में सुरेश धोका, शर्मिला मेहता, रमेश बोहरा, उत्तमचंद बांठिया, कांति सालेचा, कमलेश, जीतू, मधु राणमल गुलेच्छा, अशोक मुणोत, राजेश बांठिया सहित बीजेएस के अनेक कार्यकर्ता आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।