बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीकानेर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


 


 


बीकानेर, 23 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस द्वारा एक पेट्रोल पम्प के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। कोरोना काल में रोजगार और कमाई को जूझ रहा देश वासी के लिए बढ़ रही कीमतें कोढ़ में खाज के समान हो गयी है। आम आदमी महंगाई में पिसता जा रहा है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार सिर्फ  थोथले वादे और झूठे दिखावे में लगी है अगर जल्द ही बढ़ रही कीमतों को नियंत्रित करके कम नही किया गया तो शहर कांग्रेस जनता के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ  व राजकुमार किराडू ने कहा कि एक तरफ  तो देश के प्रधानमंत्री जी सबको सहायता की बात करते है और दूसरी तरफ  सबकी जेबों पर डाका डालने का काम चालू रख रखा है। पेट्रोल और डीजल आज आम आदमी के जीवन का हिस्सा बन गया है उसको नियंत्रित नही रख पाना केंद्र सरकार की विफलता की निशानी है। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि प्रदर्शन करने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, रमजान अली कच्छावा, महासचिव सुभाष स्वामी, विकास तंवर, राजू देवी व्यास, पार्षद महेंद्र सिंह बडगुजर, इकबाल मलवान, रवि पुरोहित, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, विकास तंवर, अब्दुल रहमान लोदरा, सुनील गैदर, मनोज विश्नोई, चेतना डोटासरा, यूनिस अली, शहजाद भुट्टा, मनोज नायक सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।