आर्किटेक्ट श्रीगोपाल कुलरिया का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, देश का नाम कर रहे है रोशन


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। संभाग मुख्यालय बीकानेर वैसे तो सम्पूर्ण विश्वपटल पर अपनी ऐतिहासिक धरोहर हेतु सुप्रसिद्ध है और इसी प्रसिद्धि को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर मूल के मुम्बई में प्रवासित विश्वकर्मा वंसज आर्किटेक्ट श्रीगोपाल कुलरिया ने इस धरोहर को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया है। श्रीगोपाल कुलरिया ने अपनी कलाकृति द्वारा ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) में अपना नाम दर्ज करवाकर बीकानेर शहर का ही नहीं, सम्पूर्ण भारत का नाम भी रोशन किया है। श्रीगोपाल कुलरिया ने अपने पैतृक कार्य काष्ट-कला का अद्भुत उदाहरण देते हुए 60 वॉट के बल्ब व ग्लास की बोतल के अंदर लकड़ी की छोटी सी मथेरणी को सजाकर अद्भुत कलाकृति का निर्माण किया, जो देखने वालों को आश्चर्यचकित जरूर करती है। इसी कलाकृति को देश ही नहीं अपितु विदेशी संस्थाओं ने भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। भगवान श्रीविश्वकर्माजी को प्रेरणा स्वरूप मानते हुए श्रीगोपाल कुलरिया वर्तमान में मुम्बई व देश के अन्य शहरों में अपनी आर्किटेक्ट डिज़ाइन द्वारा घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अंलकृत व सुसज्जित करने का कार्य बखुबी कर रहे है, साथ ही अपनी प्रतिभा द्वारा ऐसी ही अनूठी व अद्धभुत कलाकृतियों के निर्माण द्वारा बीकानेर शहर के साथ श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज व भारत देश को विश्व पटल पर गौरान्वित कर रहे है।