आईजी पुलिस जोसमोहन का कोरोना योद्धा के रुप में सम्मान-अभिनंदन


 


बीकानेर। बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस जोसमोहन का गुरुवार को अन्नपूर्णा परिवार के सौजन्य से कोरोना योद्धा के रुप में सम्मान-अभिनंदन किया गया। परिवार के पांचीलाल जोशी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीकिशन जोशी, प्रवेश जोशी, आशाराम, शिवशंकर जाजड़ा, शिवप्रकाश, शशिकांत, मनीष, पवन, सुदेश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रवेश जोशी ने बताया कि बीकानेर में पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए बेहतर कार्य किया है। इसीलिए रेंज आईजी पुलिस जोसमोहन को विश्वविख्यात मां करणी की फोटो के साथ शॉल ओढ़ाया गया। (V)