70 दिनों से पशु-पक्षियों की सेवा को अल्पविराम


बीकानेर। भीखमचंद फाउण्डेशन द्वारा कोरोना वायरस के कारण बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा पिछले 70 दिनों से सेवाश्रम कार्य को रविवार को 70 पाळसिया लगाकर अल्पविराम दिया गया। फाउण्डेशन के सचिव शंकर सेवग ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा गायों, कुत्तों, पक्षियों, मछलियों आदि के खाने-पीने की निरंतर सेवा को संस्थागत अल्पविराम दे दिया गया है एवं व्यक्तिगत सेवा कार्य निरंतर प्रारंभ रहेगा। इस कार्य में राजेश शर्मा, शिवरतन सेवग, विकास शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, मनीष भोजक, ऋतूध्वज शर्मा, प्रणव भोजक ने पूरे लॉकडाउन में सेवाश्रम के कार्य में पूर्ण सहयोग किया।