मुम्बई। (छोटीकाशी ब्यूरो)। भारतीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को घोषणा किये हुए आर्थिक एवम वित्तीय कदमो का विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवम इंडस्ट्री (VCCI) ने स्वागत किया है। VCCI के मागदर्शक एवं सलाहकार डॉ सीए सुनील शर्मा ने बताया कि आज के इन आर्थिक पैकेज का फायदा लघु एवम मध्यम उपक्रमो (MSME), नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों, सरकारी कॉन्ट्रैक्टर्स आदि को मिलेगा। TDS की दर में कटौती एवं प्रोविडेंट फण्ड की दर में कटौती से उद्योग, व्यापार एवम उपभोक्ता को कुछ आंशिक तरलता का लाभ जरूर होगा किंतु MSME सेक्टर के नए मापदंड एवम आर्थिक पैकेज से लोकडाउन से उत्पन्न भीषण परिस्थिति में इस मृतप्राय सेक्टर को निसंदेह एक जीवन का संचार मिलेगा, ऐसी आशा है। मुम्बई चैप्टर के अध्यक्ष प्रताप राजपुरोहित एवं सचिव सीए संतोष शर्मा के साथ एक संयुक्त वक्तव्य में इन्होंने यह भी कहा कि VCCI आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ाने का स्वागत तो करता है लेकिन साथ ही साथ यह भी मांग भी करता है कि समय सीमा सब तरह की कंप्लायंस के लिए बढ़ाई जानी चाहिए जिसमें की कंपनी, फर्म, टैक्स एवम समस्त व्यवसायिक कानूनों से समबंधित फाइलिंग में समय सीमा में छूट मिले और समस्त व्यापार जगत को उसकी राहत मिले।
विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवम इंडस्ट्री द्वारा वित्तमंत्री द्वारा घोषित वित्तीय पैकेज का स्वागत