बेंगलुरु। गौ रक्षा सेवा समिति एवं जैन जागृति महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को यहां कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति एवं मंच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी ने बताया कि विवि पुरम क्षेत्र की पार्षद वाणी वी राव एवं वीवी पुरम थानाधिकारी शिव शंकर ने बतौर अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर करीब 170 सफाई कर्मियों व वीवी पुरम थाना स्टाफ के कोरोना वॉरियर्स सदस्यों का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व मिष्ठान मेंमंटो भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नंदा महावीर मेहता, कोमल रोहित चौधरी, के एल चिप्पड, प्रियंका राजेश बागरेचा, दीक्षिता अक्षय मेहता, अभिषेक चौधरी, कला शोभावत, सुशीला भंसाली व पवनी बाफना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि समिति एवं मंच द्वारा भी विगत 2 माह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन व राशन किट आदि वितरित किए जा रहे हैं इसी श्रंखला में नियमित सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी का आभार जवाहर चौधरी ने जताया।