जयपुर, 27 मई (छोटीकाशी)। मार्च महीने से लॉकडाउन लागू होने से देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध गति से बनी रहे इसके लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान अब तक 15.88 लाख टन माल लदान किया गया है। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यह माल लदान देश के विभिन्न कोनों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान कर रहा है। साथ ही माल लदान को बढ़ाने के साथ-साथ औद्योगिक इकाईयों तथा माल व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिससे उन्हें अपने सामान का परिवहन करने में सुगमता हो। रेलवे पर सीमेंट के 85 रैक, खाद्यान्न से भरे 100 रैंक, पेट्रोलियम के 21 रैंक, साल्ट के 15 रैंक, क्लींकर के 26 रैंक तथा कंटेनर के 695 रैंकों का लदान इस लॉकडाउन में 25 मार्च से अब तक किया जा चुका है। जिसमें 46109 माल डिब्बों मेें 15.88 लाख टन माल को उत्तर-पश्चिम रेलवे से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया गया। रेलवे के इस प्रयास से जहां एक ओर आवश्यक सामग्री जैसे खाद्यान्न, नमक की आपूर्ति हो रही है, वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाईयों के लिए आवश्यक माल की ढुलाई भी की जा रही है। रेलवे भी अपने विशेष प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान प्रदान कर रहा है साथ ही अपने ग्राहकों को व्यापार बढ़ाने मेें भी मदद कर रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान किया 15.88 लाख टन माल लदान