बीकानेर। जिले के श्री कोलायत पुलिस थानाधिकारी के नेतृत्व में मय टीम द्वारा राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के बारे में झज्जू चौराहा ,मेन बाजार में दुकानदारों व जनता को इस अध्यादेश के नियम के बारे में बताया गया तथा इनके उल्लंघन करने पर वसूले जाने वाले जुर्माने से अवगत कराया गया , पंपलेट बांटे गए, स्टिकर दुकानों पर लगाए गए तथा हिदायत दी गई कि प्रत्येक वयक्ति मास्क लगाएं तथा दुकानदार स्वयं मास्क लगाऐ व प्रत्येक ग्राहक को मास्क लगे होने पर ही समान विक्रय करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरूप उक्त अध्यादेश के बारे में जन जागृति अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति तक उक्त नियमों की जानकारी को पहुंचाया जा रहा है तथा जनता से आव्हान किया गया कि उक्त नियमों की पालना को अपने दिनचर्या में शामिल कर सके जिससे हम सब मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।