मैसूरु। शहर के वार्ड संख्या 40 नजरबाद स्थित दोलतराम स्ट्रीट मे कोविड - 19 टीम का स्वागत सत्कार किया गया। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी तथा महानगर पालिका के सफाईकर्मियों का "कोरोना वॉरियर्स" के रूप में नागरिक अभिनंदन किया गया। शहर से कोरोना संक्रमण के खात्मे के उपलक्ष में शासन व प्रशासन की मौजूदगी में सुमतिनाथ जैन के सरगम मंडल के बैन्ड के मधुर धुन पर लोगों ने जमकर नृत्य किया व वंदे मातरम, भारत माता तथा भगवान महावीर स्वामी के गगनचुम्बी जयकारों से परिसर गुंजायमान कर दिया गया। लोगों ने जुलुस पर पुष्पवर्षा कर टीम का मान व हौसला बढ़ाते हुए मस्तक पर तिलक लगाकर, अक्षत तथा चरण स्पर्श कर मंगलारती उतारी व मुंह मीठा कराया गया। जुलूस में वार्ड संख्या 40 के पार्षद एम.सतीश, भाजपा के ब्रम्हचार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशिधर, नजरबाद पुलिस थाना निरीक्षक श्रीकांत, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंत, नजरबाद राजकीय अस्पताल के डॉ. जगदीश साथ रहे। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, सदस्य ललित राठोड़, अमित राठोड़, दलीचंद श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, पन्नालाल जैन, सरगम मंडल के यस, ध्रुव, प्रकाश झोटा, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल मैसूर के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चाँदावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रह कर अपनी खुशी का इजहार किया।
शहर हुआ संक्रमण मुक्त ; कोरोना वॉरियर्स का किया गाजे-बाजे से सम्मान