करौली, 24 मई। मुस्लिम समाज ढिंढोरा द्वारा ईद के अवसर पर आयोजित राशन किट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते सावधानी बरतने से ही आने वाला कल अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज प्रातकाल चीटियों, पशु-पक्षियों को दाना डाला करते थे उसी प्रकार आपने आपसी भाईचारे के साथ मन में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं रखते हुए इंसानियत की जो मिसाल पेश की है वह अनूठी है। उन्होंने इस अवसर पर 110 से अधिक विधवा,जरूरतमंद व असहाय इत्यादि को राशन किटों का वितरण किया और कहा कि आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द करौली जिले में देखने को मिला है उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक आ रहे हैं। उन्हे क्वारंटीन किया जा रहा है। इस सबंध में क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों के बाहर देखे जाने पर सूचना कन्ट्रोल रूम में देवें।इसके अतिरिक्त कोरोना बचाव के संबंध में जारी किये गये दिशा निर्देश की पालना करते हुए सभी अपने परिवारों को स्वस्थ्य बनाये रखें और नियमों की पालना करने के लिये एक दूसरे को जागरूक करते रहें। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में इसी प्रकार एवं एक-दूसरों की मदद करते रहें और आपसी समन्वयता से रहे।इस अवसर पर नायब तहसीलदार केसरी सिंह मीना, मुफ्ती खलील, नकीश भाई, हसमुद्दीन कुरैशी, हाजी अब्दुल रहमान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भामाशाहों का किया सम्मानः-
जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी हिंडौन सिटी में कोरोना महामारी के दौरान मुस्लिम मुसाफिर खाना हिंडौन में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और ईद की मुबारकबाद दी।इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी को मास्क का उपयोग करने, हाथों को सैनेटाईज करने, साफ सफाई रखने सहित अन्य नियमों का पालन करने की अपील की।इसके साथ ही उन्होने कहा कि हमारे देश में विभिन्न संस्कृतिया व विभिन्न धर्मो के लोग है लेकिन सभी लोग एक-दूसरे के मदद करते हुए कोरोना के खिलाफ लडने के लिये एकजुट हो गये है यह आपसी भाईचारे की एक अनूठी मिसाल है।
जिला कलक्टर की अपील से प्रेरित होकर किया आर्थिक सहयासेगः-
कोरोना वायररस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की इस स्थिति मंे गरीब व असहायों की मदद करने के लिये ढिढोंरा निवासी अशोक कुमार अग्रवाल ने 11 हजार की राशि का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमारी बनेीवाल को सौपंा। इसी प्रकार मुस्ताक खान ने भी 5100 रू की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बनेीवाल को सौंपा। इसी प्रकार मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा 11 हजार रू की राशि का चैक जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा।जिला कलक्टर ने इस सराहनीय कार्य के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।