न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर ने किसी को अछूता नहीं छोड़ा है। खबर मध्यप्रदेश से है। राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सिर्फ जरूरी स्टाफ को ही प्रवेश मिलेेगा। स्वास्थ्य अमले ने एक बार फिर राज्यपाल लालजी टंडन का सेंपल लिया है। पिछले महीने कोरोना संक्रमित अफसरों के संपर्क में आने पर 7 अप्रैल को राज्यपाल का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट 17 अप्रैल को आई थी, जिसमें राज्यपाल की रिपोर्ट निगेटिव आई। पिछले दो दिन के भीतर राजभवन के 7 लोगों कोरोना पॉजीटिव मिलने की वजह से राज्यपाल का सेंपल लिया गया है। साथ ही राजभवन की डिस्पेंशरी को सभी दवाईयां दी गई हैं। राजभवन को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
राज्यपाल का सेम्पल लिया