बीकानेर। संभाग मुख्यालय के निजी परिवहन क्षेत्र की अग्रणी मिलन ट्रैवल्स समूह द्वारा कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर रद्द सेवाएं शुक्रवार 22 मई से पुनः प्रारंभ की जा रही है। मिलन ट्रेवल्स के निदेशक भुवन सहल ने बताया कि प्रथम चरण में बीकानेर से जयपुर व जयपुर से बीकानेर के लिए यह सेवा चलेगी। आगामी दिनों में परिस्थितियों के मद्देनजर देश के विभिन्न शहरों के लिए भी शेष सेवाएं सुचारू होगी। उन्होंने बताया कि कार्गो पार्सल की बुकिंग मिलन ट्रेवल्स के डूंगर कॉलेज के समीप के कार्यालय से की जाएगी। मिलन ट्रेवल्स के निदेशक जतिन सहल ने बताया कि परिवहन के हमारे समस्त वाहनों को सैनिटाइज किया जा चुका है। साथ ही यात्रा के दौरान भी सरकारी नियमों का पालन कराते हुए मिलन ट्रेवल्स अपनी श्रेष्ठतम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मिलन ट्रैवल्स बीकानेर से जयपुर की कार्गो पार्सल सेवा 22 से पुनः शुरू
• ChhotiKashi Team