मैसूरु। दो निजी बसों से 70 राजस्थानी लोगों को राजस्थान के जालोर व जोधपुर के लिए रवाना किया गया। रवानगी से पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंत कुमार द्वारा बसों की सीटों पर व अंदर बाहर सैनेट्राईजर का छिड़काव कराया गया। नरसिंम्हराजा पुलिस थाना निरीक्षक टी.शेखर तथा एएसआई आनंद की ओर से यात्रियों के यात्रा स्वीकृति पत्र की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। सामाजिक दूरी की पालना करते हुए बसों को रवाना किया गया। बसों की रवानगी के दौरान यात्रियों द्वारा खुशी से हर्षित होते हुए मां चामुंडा व बाबा रामदेवजी महाराज तथा भारत माता के जयकारे लगाए गए। बस यात्रियों ने कर्नाटक सरकार आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया का परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था करवाने के लिए आभार जताया। उल्लेखनीय है कि राजस्थानी लोग गत माह से राजस्थान जाने के लिए आतुर थे। बसों की रवानगी के अवसर पर प्रवीण लुंकड़, दलीचंद श्रीश्रीमाल, नरेंद्र राठौड़, विक्रम पुरोहित आदि मौजूद रहे।