बीकानेर। केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं बीकानेर सासंद अर्जुनराम मेघवाल से रविवार को मोबाइल पर वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत
रखते हुए बीकानेर लोकसभा क्षेत्र तथा बीकानेर संभाग से सम्बन्धित विभिन्न ज्वलंत बिन्दुओं पर चर्चा की गई। चर्चा उपरान्त उन्हें यह अवगत करवाया गया कि जोधपुर के सासंद द्वारा फ्री रेल सेवा जोधपुर संभाग के लोगों को अपने घरों में आने हेतु व्यवस्था सरकारी स्तर पर करवायी गयी है। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वन्देमातरम मंच अथवा बीकानेर के लोगों द्वारा यदि 1200 व्यक्तियों-मजदूरों का रेल पंजीकरण करवादे तो अगले ही दिन रेल की व्यवस्था करवाई जा सकती है। वह चाहे हावङा, गुवाहाटी, मुम्बई, सूरत अथवा कहीं से भी हो। बीकानेर की जनता व वन्देमातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर आदि सभी लोग जागरूक बन कर प्रयास करे तो लोकडाऊन के दौरान बीकानेर के लिए कही से भी फ्री सेवा ट्रेन चलाई जा सकती है परन्तु 1200 पंजीयन होने जरूरी है। कोचर ने बताया कि इस दौरान।गत दिनों बीकानेर नगर निगम में कथित मार पीट ओर नन्दी गोशाला में कुछ नेताओ की व्यक्तिगत रूचि के चलते होने वाली अव्यवस्थाओं में भी दखल देने पर बात हुई। केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर के हित व गोवंश के संरक्षण पर सकारात्मक जबाब दिया।