जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को करें क्वारैन्टीनः-अति.जिला कलक्टर

करौली, 15 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जिले से अन्य राज्य व जिलों से आने वाले प्रवासियों को क्वारैन्टीन करने के संबंध में संबंधित अधिकारी व कर्मचारियांे को निर्देशित किया है। 

अति0 जिला कलक्टर ने प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण करने, लक्षण पाये जाने पर कोविड केयर सेन्टर में रखने, जिनको होम क्वारैंन्टीन करना संभव नही है उनको उनके निवास के नजदीकी क्वारैन्टीन संेटर में क्वारैन्टीन करने, समय समय पर क्वारैन्टीन किये गये प्रवासियों की चिकित्सा दल द्वारा जांच करने के निर्देश दिये है। इस संबंध मे अधिकारी व कर्मचारियों को दायित्व सौप दिये गये है।