करौली, 19 मई। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के समक्ष पैदा हुए खाने पीने के संकट को दूर करने के लिए हिण्डौन सिटी में भामाशाह एवं समाजसेवियों के सहयोग से कॉरोना वॉरियर्स टीम द्वारा हजारों लोगों को 1.50 लाख से अधिक भोजन के पैकेट व करीब एक हजार राशन सामग्री की किटों का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा पक्षियों के परिण्डे व चुग्गा एवं पशुओं के लिए चारे का भी प्रबंध किया जा रहा है।
लॉक डाउन होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप हिण्डौन क्लब से इस अभियान की शुरुआत हुई। जिसके बाद समाजसेवी व भामाशाह इससे जुड़ते चले गए। समाजसेवियों एवं भामाशाहों के द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से नगर परिषद हिण्डौन के रैन बसेरे में 24 मार्च से जनता रसोई चलाकर लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन किटों का वितरण शुरू किया। प्रारंभ में प्रतिदिन लगभग 2500 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों तक कोरोना वॉरियर्स टीम द्वारा पहुंचाये गए। तभी से लेकर आज तक आवश्यकतानुसार भोजन पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। कॉरोना संक्रमण के खतरे के बीच अपने जीवन की परवाह किए बिना कोरोना वॉरियर्स की टीम सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए भोजन पैकेट वितरण के सेवा कार्य में लगातार जुटी है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीएम सुरेश कुमार यादव, एवं सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने जनता की रसोई का कई बार अवलोकन कर स्वयं भी जनता की रसोई में बने भोजन को सोमवार को चखकर गुणवत्ता को जांचा तथा सेवा कार्य की सराहना की। इसके अलावा कॉरोना वारियर्स को गमछा, मास्क, पानी की बोतल, पैन, परिण्डे आदि भेंट किए। कलेक्टर व एसपी ने हिण्डौन में चल रही जनता रसोई को जिले में सबसे श्रेष्ठ बताया।
इस अवसर पर भोजन वितरण कार्य में जुटे समाजसेवी मनीष बंसल ने बताया कि हिण्डौन में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के अलावा अन्य राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से ट्रेन व बस द्वारा एवं पैदल हिण्डौन आने वाले श्रमिकों को भोजन सामग्री के अलावा मास्क, अल्पाहार, पेयजल, फल आदि का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। वहीं क्वारेंटाईन सेंटरों व आईसोलेशन वार्ड में रहने वाले संदिग्ध व कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी नियमित दोनों समय भोजन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा 13 मई 2020 को हिण्डौन के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में भी इस कॉरोना वॉरियर्स टीम ने बढ-चढ कर भाग लिया और रक्तदान कर सेवा कार्य में अपनी भागीदारी निभाई तथा रक्तदान की संख्या को 154 यूनिट तक पहुंचाया।
समाजसेवी वर्धमान जैन ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स टीम द्वारा अब तक करीब 1.50 लाख भोजन के पैकेट एवं 1000 राशन की किट नगर परिषद हिण्डौन क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों तक पहुंच चुकी है। भोजन में रोटी व हरी सब्जी तथा राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, आधा लीटर तेल, 1 किलो आलू, 1 किलो प्याज, मिर्च मसाला और नमक का वितरण किया जा रहा है। टीम के सदस्य समाजसेवी मनीष बंसल, वर्धमान जैन, डॉ मनोज जैन, जितेंद्र जैन, विवेक जैन, देवेंद्र जैन, अंकुर गोयल, शंभू गोयल, पंकज कुमार जैन, भगवानसहाय जैन, अमित जैन, हेमंत जैन, विपिन जैन, संजय शर्मा, मोहन शर्मा, कृष्णा जाटव, यूसुफ पठान सहित कोरोनावायरस टीम के कई सदस्य दिन-रात भोजन तैयार करवाने एवं उन्हें वितरित करवाने में जुटे हुए हैं।