ग्राम पंचायत बालोती में पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित

करौली, 4 मई। आपदा नियंत्रक सपोटरा धर्मसिंह मीणा ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत बालोती में पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण एक वैश्विक महामारी है इसलिए जागरूकता व सतर्कता के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की जानकारी प्रदान कर पालना सुनिश्चित करने के बारे में दृढ़ संकल्पित रहे एवं अधिक से अधिक ग्राम वासियों को जागरूक भी करें।

   पीईईओं पृथ्वीराज मीणा ने ग्राम पंचायत में वितरित किए गए खाद्यान्न, पक्षियों के लिए चुग्गा एवं परिंडों में पानी की व्यवस्था के बारे में बताया इसके साथ ही मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना से संबंधित जानकारी दी।हल्का पटवारी विकास धाकड  ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को प्रदान कर दी जाएगी ताकि आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे यह हम सभी यह दायित्व है कि संकट की इस घडी में एक दूसरे का ध्यान रखते हुए इस संकट से उभर सके एवं पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध हो सके इसका भी विशेष रुप से ध्यान रखा जाए।

इस संबंध में आपदा नियंत्रक धर्म सिंह मीणा ने पक्षियों के लिए चुग्गा एवं पानी की व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को जारी रखने के निर्देश प्रदान किए।बैठक में प्यारे लाल मीणा प्रधानाध्यापक, सरपंच, उपसरपंच, एएनएम, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।