एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने की मास्टरकार्ड के साथ खास साझेदारी



बीकानेर।
 भारत का पहला पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक (एपीबी)ने वैश्विक भुगतान में अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड के साथ एक खास साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत बैंकिंग सेवाओं से वंचित ग्राहकों केलिए विशेष उत्पाद विकसित किया जाएगा, इन ग्राहकों में किसान, छोटे और मध्यम उद्यम तथा खुदरा ग्राहक शामिल हैं। सरकार केडिजिटल इंडिया मिशन और प्रत्येक भारतीय को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने केलक्ष्य को पूरा करने के लिए ये दोनों कंपनियां अपना योगदान दे रही हैं। दोनों संस्थाएं देश में औपचारिक बैंकिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही हैं। यह साझेदारी मास्टरकार्ड के वैश्विक और स्थानीयअनुभव को साथ लाकर बेहतर और उन्नत वित्तीय उत्पाद को विकसित करने में मददकरेगा तथा एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मजबूत वितरण नेटवर्क के साथ उत्पादको एक बड़े ग्राहक समुदाय तक पहुंचाया जाएगा। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ''देश में वित्तीय और डिजिटल समावेशन को आगे बढ़ाने के हमारे प्रयास के तहत, अभिनव समाधानों को विकसितकरने के लिए हमें मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी करने पर खुशी है। इस सहयोग से हमारा लक्ष्य ऐसा उत्पाद विकसित करना है जो ग्राहकों को औपचारिक बैंकिंग व्यवहार अपनाने और डिजिटल भुगतान को चुनने के लिए प्रेरित करे। ये समाधान हमारे मौजूदा आसान, सुलभ और सुविधाजनक बैंकिंग तथा भुगतान समाधानोंके खास उत्पादों की सूची में नई पेशकश होगी, जो बैंकिंग सेवाओं से वंचित आबादी को बैंकिंग सेवाओं का उपभोग करने में सक्षम बनाएगी।