बीटीयू वीसी डॉ. चारण एम्स गवर्निंग बॉडी में सदस्य नामित



बीकानेर, 28 मई।
बीकानेर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी (बीटीयू) के वाइस चांसलर प्रो. एच.डी.चारण भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर की गवर्निंग बॉडी में सदस्य नामित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत से उल्लेखनीय कार्यों के लिए चारण को प्रतिनिधित्व मिला है। कुशल प्रशासनिक व्यवस्था एवं श्रेष्ठ नवाचारों के लिए पहचान रखने वाले चारण के अनुभव से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का निकाय लाभान्वित होगा। भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने इस आशय की राजपत्र में प्रकाशनार्थ अधिसूचना एवं आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निकाय का पुनर्गठन किया गया है जिसमें चारण को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत से स्थान दिया गया है। कुलपति चारण ने बताया कि समिति के सदस्य के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल किया जा सके एवं उनका प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक नवाचारों और नवीनतम चिकित्सकीय तकनीक के माध्यम से मरीजों को लाभान्वित किया जा सके साथ ही नवीन शोध कार्य, चिकित्सा शिक्षा में नवाचारों को प्रोत्साहन दिया जा सके। एम्स के निकाय के सदस्य के रूप में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि श्रेष्ठ प्रशासनिक व्यवस्था को लागू किया जा सके जिससे एम्स-जोधपुर देश का सिरमौर बन सके।