आचार्य लोकेश ने भारत ब्रिटेन अन्तर्राष्ट्रीय वेब सेमिनार को सम्बोधित किया




 


भारत, ब्रिटेन व विश्व मिलकर कोरोना महामारी से लड़ें : आचार्य लोकेश


कोरोना महामारी के दौरान घरेलु हिंसा व बाल शोषण चिंता का विषय : लंदन मेयर


नई दिल्ली। करोना महामारी के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार, आर्थिक व आध्यात्मिक गतिविधियाँ पर भारत ब्रिटेन अन्तर्राष्ट्रीय वेब सेमिनार को अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी,  लंदन की मेयर क्लर कटे अनोलुए, ब्रह्मकुमारी डॉ बिन्नी सरीन, कला निर्देर्शक व समाजसेवी कृपा शाह और जनसेवा प्रतिष्ठान की चेयरपर्सन कल्पना चौधरी ने संबोधित किया। प्रख्यात जैनाचार्य, शांतिदूत डॉ आचार्य लोकेशजी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को विनाशकारी विकास से बचकर संतुलित विकास की अवधारणा को अपनाने के लिए प्रेरित किया हैं जिसमें प्रकृति व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना विकास का मार्ग प्रशस्त होता हो। उन्होंने कहा अर्थ व काम के प्रति अंधी दौड़ ने कोरोना महामारी जैसे अनेक समस्याओं को जन्म दिया हैं। संतुलित विकास से ही स्वस्थ समाज व विश्व का निर्माण होता हैं। आचार्यजी ने कहा धर्म का विकास से विरोध नही हैं किन्तु वह आध्यात्म की नींव आधारित होना चाहिए। लंदन की मेयर क्लर कटे अनोलुए ने करोना महामारी के दौरान घरेलु हिंसा व बाल शोषण की बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सचमुच कोरोना महामारी ने पूरे सम्पूर्ण मानव जाति को नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर किया है। पूरे विश्व को इस समय सामूहिक चिंतन की आवश्यकता है कि कैसे नेचर व कल्चर को नुकसान पहुंचाए बिना विकास के मार्ग पर आगे बढ़े। उन्होंने इस दौरान भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि भारत व ब्रिटेन मिलकर कोरोना को परास्त करने मे जरूर सफल होंगे।  
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी डॉ बिन्नी सरीन ने शांति आध्यात्म व विकास पर चर्चा करते हुए संयम आधारित संतुलित जीवनशैली तथा ध्यान योग व प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर बल दिया। 
कार्यक्रम की आयोजक कला निर्देशक व समाजसेवी कृपा शाह ने अन्तर्राष्ट्रीय वेबसेमिनार के विषय पर प्रकाश डालते हुए उसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। अन्तर्राष्ट्रीय वेबसेमिनार का संचालन जनसेवा प्रतिष्ठान की चेयरपर्सन कल्पना चौधरी ने किया।