जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र प्रेषित करते हुए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए पैकेज घोषित करने की मांग की है ताकि कोरोना वायरस/कोरोना संकट से निपटने में लगे सरकारी एवं अर्धसरकारी तंत्र के लोगों के अलावा मीडियाकर्मी भी निर्भीकता एवं बिना किसी अन्य भय के पत्रकार के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। जोशी ने पत्र में बताया कि सीएम द्वारा सरकारी/अर्धसरकारी तंत्र के लोगों के लिए 50 लाख रूपए का राहत पैकेज घोषित किया गया है इससे कोरोना वारियर्स का मनोबल बहुत अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि मीडिया एवं समाचार पत्र के रिपोर्टर्स भी अपनी जान एवं बीमारी की परवाह नहीं करते हुए लगातार कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की सच्ची जानकारी आमजन तक पहुंचा रहे हैं ताकि अफवाहों का पर्दाफाश हो सके और लोगों तक सही सूचनाएं पहंुच सकें। उन्होंने माना कि इस काम में मीडियाकर्मियों को सरकार से संरक्षण मिलना चाहिए।
सीएम गहलोत से सरकारी मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने पत्रकारों के लिए पैकेज घोषित करने की रखी मांग
• ChhotiKashi Team