न्यूज डेस्क। खबर मध्यप्रदेश से है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों के मीडिया प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस से लड़ाई के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया द्वारा इस लड़ाई में किये जा रहे सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उज्जैन के प्रमुख मीडियाकर्मी एनआईसी के माध्यम से जुड़े एवं अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कोरोना से निरन्तर लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिये त्रिस्तरीय रणनीति पर राज्य शासन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में हॉटस्पाट चिन्हित किये गये हैं। कोरोना वायरस की जांच के लिये प्रयोगशालाओं की संख्या में बढ़ौत्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां पहले एक दिन में केवल 60 सेम्पलों की जांच हो रही थी, वहीं अब 1020 टेस्ट किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली जांच के नमूने हवाई जहाज से भी भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीई किट का उत्पादन प्रदेश में ही होने लगा है और वर्तमान में पांच हजार किट प्रतिदिन बन रहे हैं, जिनको शीघ्र ही 10 हजार किया जायेगा। प्रदेश में होममेड थ्रीलेयर मास्क को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की प्रदेश में कहीं कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पांच करोड़ 46 लाख लोगों को तीन माह का राशन एडवांस में दिया जा चुका है। साथ ही चार करोड़ खातों में अलग-अलग खातों में धनराशि अन्तरित की गई है।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पत्रकारों से बात की, कोरोना से लड़ाई में सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया