कोरोना ; मैसूरु के अनेक मौहल्लों में जरूरतमंद लोगों को भोजन-दवा व अन्य सामग्री बांट रहे जैन्स


सेंट्रल डेस्क। कर्नाटक प्रान्त के मैसूरु शहर में राजेंद्र सूरी जैन नवयुवक मंडल तथा जैन स्नेह मिलन संघ अशोक मार्ग के संयुक्त तत्वाधान में मैसूरु के पुलिस विभाग तथा शासन व प्रशासन के निर्देशन में लश्कर मोहल्ला, मंडी मोहल्ला, देवराज मोहल्ला, नजरबाद मोहल्ला, केआर. मोहल्ला सहित पुलिस थानों,  मैसूर शहर अपराध शाखा पुलिस विभाग को तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को खाना, पानी, मास्क, सैनेट्राईज, दवाइयां सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया l ट्रस्टी हंसराज पगारिया के मुताबिक यह क्रम लॉकडाउन के दिन से ही निरंतर जारी हैं l मैसूरु जिला प्रशासन द्वारा जैन समाज के सेवाभावी लोगों की सराहना की गई है l इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झोटा, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी अन्य सदस्यों में महावीर वोहरा, दिनेश जैन, किरण गिरिया, भंवर राठोड़, लाला जैन, वैलचंद जैन, दलिचंद श्रीश्रीमाल, मदनचंद भंसाली, सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी ट्रस्ट के सहकोषाध्यक्ष अशोक झोटा व सदस्य महावीर गादिया आदि मौजूद रहे l