कोरोना ; गृह सचिव ने लिखा राज्यों को आवश्यक पत्र

   


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के कारण नई दिल्ली से केंद्रीय गृह सचिव आईएएस अजय भल्ला ने राज्यों को पत्र लिखकर आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 को लागू करके आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही जमाखोरी/कालाबाजारी को रोकने और आवश्यक वस्तुएं जनता को उचित मूल्य पर उपलब्ध हों ये सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।