करौली, 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव के निर्देषानुसार ईन्सीडेन्ट कमाण्डर केके मीना ने राजकीय अम्बेडकर छात्रावास कैलाष नगर हिण्डौन में बनाये गये होम क्वारैन्टाईन का निरीक्षण कर सामाजिक दूरी बनाये रखने के निर्देष दिये साथ ही पशु पक्षियो के लिये दाना व चारा चिन्हित स्थानो पर डाला गया व पक्षियों के लिये परिंडे बांधे गये व चीटियों के लिये आटा भी डाला गया।
होम क्वारैन्टाईंन का किया निरीक्षण