भोपाल। मध्य प्रदेश में अब प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना का इलाज होगा। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से इस बारे में अनुमति मिल गई है और अब प्रदेश में कोरोना थेरेपी से भी इलाज संभव होगा। इसी के साथ केंद्र से जांच के लिये ऑटो किट भी मांगी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से हो रही मृत्यु दर में गिरावट आई है। ये दर 10 प्रतिशत से 4.8 तक जा पहुंची है और प्रदेश में लगातार मामले कम हो रहे हैं। इसी के साथ उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से कोरोना से लड़ने को तैयार है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में 548 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं, 26 लाख आबादी रहती है, हम 25 लाख का सर्वे कर चुके हैं, 1 लाख का 2 दिन के अंदर कर लेंगे। अब अगर नया क्षेत्र बनेगा तो हम तत्काल सर्वे करके उसे हाथ में लेंगे। 15431 खांसी, जुखाम के अधिकांश मामलों को ठीक कर लिया गया है और सबसे अच्छी बात ये है कि मौतों की संख्या कम हुई है व स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं।