सालासर। गुरुधाम सालासर में पंडित ज्योतिषाचार्य नरोत्तम पुजारी द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिये अपनी धर्मपत्नी ज्योति पुजारी के साथ सालासर धाम में पेम्पलेट के माध्यम से जाग्रति व 800 लीटर सेनेटाइजर व हजारों की संख्या में मास्क वितरण किये व घर घर जाकर कोरोना से बचने की जानकारी प्रदान की।
इनके इस जन सहयोग में गुरुमाता ज्योति पुजारी, खुशबू , ममता , रतिराम प्रजापत, जयपाल सिंह शेखावत, अवैधश शर्मा, रितेश, विक्रम सिंह बोची,नन्दु दामजी, अंजनय,देव पुजारी ने सराहनीय योगदान दिया साथ ही रविवार 22 मार्च को अपनी भागीदारी निभाकर जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की इससे पूर्व ज्योतिषाचार्य को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया कनीराम में भामाशाह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के विकास के लिए वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे व छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरण की।