मानवता व राष्ट्रहित के लिए हिन्दू जागरण मंच बीकानेर में नहीं निकालेगा धर्मयात्रा


बीकानेर, 21 मार्च। हिन्दू पंचांग के अनुसार नव संवत्सर पर बुधवार, 25 मार्च को हिन्दू जागरण मंच द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से निकलने वाली धर्मयात्रा को सर्वसम्मति से कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के साथ नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए मंच द्वारा यह फैसला मानवता व राष्ट्रहित के तहत लिया गया है। हां इतना जरुर है कि मंच के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि नव संवत्सर खुशी के साथ मनाएं और घर-घर भगवा ध्वज फहराएं, पाठ-पूजा, तिलक, मिश्री व नीम का सेवन करें, हवन करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने के अलावा रंगोली भी सजाएं तथा मिष्ठान बनाए और लोगों को सावधानी के साथ जागरुक करने का कार्य करें। स्थानीय धरणीधर सभागार में शनिवार को मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास व विधिप्रमुख शैलेश गुप्ता ने यह जानकारी संयुक्त रुप से पत्रकार सम्मेलन में दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बजरंग तंवर, महानगर संयोजक अंकित भारद्वाज, राजेंद्र व्यास, अनिल हर्ष, अनिल पुरोहित, दुर्गाशंकर आचार्य, जगवीर शर्मा, मुकेश भादाणी सहित अनेक मंच कार्यकर्ता मौजूद थे। एक सवाल के उत्तर में व्यास ने बताया कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी फैल रही है और देशहित से बढ़कर कोई कार्य नहीं है इसीलिए देश व मानवहित में हमेशा मंच कार्य करता है और आगे भी करता आ रहा है इसीलिए धर्मयात्रा नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि हम कहते भी हैं कि 'धर्म की जय हो-विश्व का कल्याण हो' तो विश्व का कल्याण मानव ही करता है और वर्तमान समय में मानव का पहला धर्म ही राष्ट्रहित की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि  धर्मयात्रा तो नहीं निकालेंगे लेकिन नववर्ष धूमधाम से मनाएंगे। व्यास व गुप्ता ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच आंतरिक सुरक्षा का कार्य करने के साथ-साथ सभी को कार्य के लिए प्रेरित करता है।


जनता कर्फ्यू की पालना करेंगे कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यूरुपी आह्वान पर जेठानंद व्यास ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता एवं सदस्य घरों में सजग रुप से पीएम के आह्वानरुपी कार्य को सफल बनाने का कार्य करेंगे। साथ ही साथ आकस्मिक परेशानी यदि आयी तो प्रशासन को पूर्ण सहयोग भी मंच कार्यकर्ता करेंगे।