corona virus : उच्च शिक्षामंत्री भाटी को विधि कॉलेज प्राचार्य बिश्नोई ने भेंट किया 51 हजार का चैक


बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पटेल नगर स्थित आवास पर राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य भगवानाराम विश्नोई ने पहुंच कर वैश्विक महामारी कोरोना corona virusके गम्भीर संकट से बचाव हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष अन्तर्गत coronavirus कोविड़.19 राहत कोष में सहयोग हेतु 51 हजार रुपये राशि का चैक मंत्री भाटी को उपलब्ध करवाया । भाटी ने प्राचार्य विश्नोई का हार्दिक आभार व्यक्त किया। भाटी ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग कर रहें बीकानेर के समस्त व्यवसायियोंए संगठनो एवं आमजन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये इस संघर्ष में और अधिक सहयोग की अपेक्षा एवं अपील करते हुये आम नागरिको से पूर्ण लॉक डाउन, सोशल डिस्टेसिंगए स्वच्छता अपनाते हुये राज्य सरकार द्वारा जारी समस्त निर्देशो की पालना का भी आग्रह किया।