बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव प्रारंभ करवाया गया है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की प्रेरणा से पूरे शहर में छिड़काव किया जाएगा। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी से सेनेटाइज के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश लिए गए तथा सोडियम हायपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली गई। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि सोमवार को रथखाना, पब्लिक पार्क, तुलसी सर्किल से मॉडर्न मार्केट, चौतीना कुआ, भैरुजी गली, सट्टा बाजार, कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक छिड़काव किया गया है। छिड़काव में पूर्व पार्षद पंकज गहलोत, पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा, पूर्व पार्षद मोहम्मद ताहिर, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, मनोज पडि़हार, पंकज कच्छावा तथा प्रणव भोजक आदि का सहयोग रहा।
CORONA: रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट करवाएगी बीकानेर में सेनेटाइज छिड़काव