शहीद दिवस के उपलक्ष में सी.ए.ए. के समर्थन में जनसमूह ने ली शपथ


देश के वर्तमान राजनीतिक व सामाजिक परिपे्रक्ष्य में सी.ए.ए. के खिलाफ जो वैमनस्यता, विरोध व माहौल का भ्रम बनाया जा रहा है, उसके विरोध व सी.ए.ए. के समर्थन में संगठन - यूथ फॉर अजमेर के संयोजक देवेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय विचार मंच अजयमेरू के संयुक्त तत्वावधान में एक जन-जागरण अभियान का शुभारम्भ आज दिनांक 30-01-2020 को मध्याह्न 2.00 बजे गांधी भवन परिसर में पूज्य संतों, विभिन्न समाजों के वरिष्ठ नागरिकों व युवा व महिला शक्ति की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित चित्रकूट धाम पुष्कर के संत श्री पाठक जी महाराज, जैन समाज के प्रबुद्ध सुश्रावक प्रेमसुख जी सुराणा, राष्ट्रीय विचार मंच अजयमेरू के संयोजक श्री रामबाबूजी शर्मा, सिख समाज के मंजीत सिंह जी सलूजा, मुस्लिम समाज की आसीफा बेगम, सबीना खान, तबस्सुम बानो, राजपूत समाज के सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सिंधी समाज के श्री पूज्य अरूणजी अभिचंदानी, वीरूमलजी ज्ञानचंदानी आदि ने सी.ए.ए. पर फैल रही भ्रान्तियों को दूर करने हेतु - सी.ए.ए. का सत्य जानें-समझें-भ्रमित न हो का विमोचन किया गया। इस पोस्टर के द्वारा विभिन्न समुदायों में फैलाई जा रही सभी भ्रांतियों का स्पष्ट एवं सरल भाषा में दूर करने का प्रयास किया गया है। इससे होने वाले लाभ बताये गये है व समाज में गलत रूप से फैलाई जा रही भ्रांतियों का स्पष्टीकरण किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को चित्रकूट धाम पुष्कर के संत श्री पाठक जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि सी.ए.ए. कानून के द्वारा किसी की भी नागरिकता जाने का सवाल ही नहीं उठता है, यदि कोई 1 भी व्यक्ति मुझे यह बता दे कि इसके द्वारा उसकी नागरिकता पर कोई खतरा आता है तो मैं स्वयं उसकी लड़ाई लडऩे को तैयार रहूंगा।
जैन समाज के प्रबुद्ध सुश्रावक प्रेमसुख जी सुराणा ने कहा कि वास्तविकता में इस कानून से कोई वैमनस्यता उत्पन्न नहीं होती है, यह तो केवल कुछ कुत्सित मानसिकता वालों द्वारा भ्रम फैलाकर भारत के सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण को खराब करने के लिये अल्पसंख्यक समुदाय व पिछड़े समुदाय को झूठां भय दिखाकर डराया जा रहा है, जो कि किसी के भी हित में नहीं है, हम सभी का दायित्व है कि हम अपने उन भटके हुए भाईयों को यह समझायें।
राष्ट्रीय विचार मंच अजयमेरू के संयोजक श्री रामबाबूजी शर्मा ने अपनी ओजस्वी वाणी में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांगला देश में वहाँ रह रहे अल्पसंख्यकों (हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि) की स्थिति बड़ी दयनीय है, जहाँ एक ओर भारत में अल्पसंख्यक समुदाय फल-फूल रहा है, तरक्की कर रहा है, अच्छा जीवन स्तर का निर्वाह कर रहा है, देश की तरक्की में भागीदार बन रहा है वहीं पड़ोसी राष्ट्र में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के कारण उनकी संख्या में निरन्तर भारी गिरावट दर्ज हो रही है एवं उन्हें अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिये अन्य देशों में पलायन करना पड़ रहा है। इस स्थिति में भारत की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे बंटवारे के समय किये गये वादे व मानवता के आधार पर उन्हें संरक्षण प्रदान कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के द्वारा संरक्षण व नागरिकता प्रदान की जाये। ऐसे हजारों उदाहरण है कि परिवार के परिवार पलायन कर भारत में आये परन्तु नागरिकता के अभाव में नारकीय जीवन जीने को बाध्य है।
इस अवसर पर यूथ फॉर अजमेर के संयोजक एडवोकेट देवेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश के सभी जिम्मेदार नागरिकों का यह दायित्व है कि सी.ए.ए. कानून के खिलाफ फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करें एवं समाज में फैलाये जा रहे वैमनस्य के द्वारा भाई को भाई से लड़ाने के जो कुत्सित प्रयास किये जा रहे उससे बचना हम सभी की जिम्मेदारी व कत्र्तव्य है। इसीलिये देश के प्रत्येक नागरिक को सी.ए.ए. कानून के प्रति जागरूक करते हुए भ्रांतियां दूर करने के लिये इस पोस्टर का आज विमोचन किया गया है जिससे की आम जनता सत्य एवं भ्रम में अंतर जान सके।
इस अवसर पर सुभाष खण्डेलवाल, मंजित सिंह, सुरेन्द्रसिंह रावत, रंजन शर्मा, एडवोकेट सुधीर रघुवंशी, रविन्द्र जसोरिया, कैलाशचंद गैलडा, पीयूष चौधरी, अरूण अभिचंदानी, रणदीप सिंह, हिमांशु शर्मा, इकबाल, इशाक मोहम्मद, गगन आत्रे, संदीप साहू, अंकित गौड, रघु मेहरा, दीपक मेहरावत, गौतम कश्यप, हमीदा खान, सबीना खान सहित सैकड़ों की तादाद में जनसमूह ने मोदीजी के हाथ मजबूत करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रंजन शर्मा ने किया।