देवड़ा परिवारों ने दिया आजीवन मीथी का योगदान







सिंघी, मुथा व बांटिया सहित अनेक रहे मौजूद 


बेंगलूरु। श्री मरुधर केसरी केसर गौशाला (बगड़ी नगर) राजस्थान को यहां के पारसमलजी-बदनीबाईजी देवडा की पावन पुण्य स्मृति के अवसर पर आजीवन अमर मिथी का योगदान दिया गया है। इस उपलक्ष में ज्ञानचंदजी-इंद्राबाई, नयनतारा देवडा एवं धर्मचंदजी-कंचनबाई देवडा दोनों के जन्म दिन के उपलक्ष में आजीवन अमर मिथी का योग दान दिया गया। इस उपलक्ष में धर्मचंद, विनयकुमार, विवेककुमार देवडा परिवार के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान श्री बगड़ी नगर जैन संघ (बैंगलोर) के सदस्यों में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद सिंघी, प्रांतीय सहचेयरमैन महावीर मुथा, अध्यक्ष उत्तमचन्द बांटिया, प्रांतीय महामंत्री सुरेशकुमार मुथा, सहमंत्री महेन्द्रकुमार देवडा उपास्थित रहे।