कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन की डायरी सह निर्देशिका का विमोचन




–मीडिया प्रभारी अश्विन सेमलानी ने दी जानकारी


बेंगलूरु। कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन (केआईए) की डायरी–सह निर्देशिका के अपने पहले संस्करण का अनावरण किया। इसी समय अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रमेश जैन, उपाध्यक्ष दिलीप जैन, सचिव ओमप्रकाश हेड़ा, मीडिया प्रभारी अश्विन सेमलानी, कानूनी प्रभारी महावीर मेहता, संयुक्त कोषाध्यक्ष राजेश चोपड़ा, आईपीपी ओखचंद बोहरा सहित 45 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष रमेश जैन ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। सचिव ओमप्रकाश हेडा ने डायरी सह निर्देशिका और वेबसाइट पर जानकारी दी। उपाध्यक्ष दिलीप जैन ने "ट्रेड फेयर-द इनर स्टोरी कल्पना से परे" पर चर्चा की। विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पैलेस ग्राउंड में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा। भारत के सभी प्रमुख इनरवियर ब्रांड अपनी नई रेंज का प्रदर्शन करेंगे। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ही मेजर ब्रांड्स द्वारा 70 फीसदी स्टॉल बुक किए गए। ट्रेड फेयर में बतौर अतिथि कपड़ा मंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।