अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार जलाल खां मांगणियार का कोलकाता में स्वागत





लोक कलाकार सच्चे अर्थों में सांस्कृति दूत : हिंगलाजदान रतनू


कोलकाता। राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र जैसलमेर के कनोई गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय लोक गायक जलाल खां मांगणियार का कोलकाता प्रवास के दौरान राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजस्थान सूचना केन्द्र कोलकाता में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिंगलाज दान रतनू द्वारा सम्मान-स्वागत किया गया। इस अवसर पर रतनू ने कहा लोक कलाकार सच्चे अर्थों में सांस्कृतिक दूत होते हैं। जलाल खां मांगणियार ने राजस्थान की लोक गायकी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रतिष्ठा दिलाई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग इनका सम्मान एवं अभिनन्दन करता है। इस अवसर पर रतनू के साथ सुब्रतो नसकर, नेहा चटर्जी, सोरेन दास, शिवसहाय सिंह तथा शीघ्र ही राजस्थान के पर्यटन स्थलों की यात्रा पर जाने वाले बंगाली अतिथि सुरंजन मुलिक, अवंती मुलिक, सोमिता मुलिक भी उपस्थित थे।