मोदी के नेतृत्व में अगले 25 वर्षों की वृहद् योजना पर कार्य कर रहे : अखिलेश





बीकानेर, 3 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य है। किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा हो अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो... ये सब अगर संभव हुआ है तो मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति व दूरदर्शी नेतृत्व और क्षमता का परिणाम है। यह बात शुक्रवार को मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित की मौजूदगी में बीजेपी के बीकानेर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कही। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गोकुल जोशी, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य सहित अनेक पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है। सरकार की अधिकांश योजनाओं का केंद्र बिंदु गरीब रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को लाभान्वित करने वाले महत्वपूर्ण योजनाओं में जनधन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पी.एम. आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल से जल योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना शामिल है। उन्होंने दावा किया कि 8.7 प्रतिशत की विकास दर के साथ भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शुरु कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सम्मान, श्री काशी विश्वनाथ धाम और केदारनाथ धाम का नवीनीकरण, ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत कर मुस्लिम महिलाओं को राहत पहुंचाई जिसके कारण सम्बन्धित शिकायतों में 80 प्रतिशत कमी आयी। अखिलेश ने यह भी कहा कि राष्ट्र आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। मोदी के नेतृत्व में सरकार अगले 25 वर्षों की वृहद् योजना पर कार्य कर रही है। 25 वर्ष बाद जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तब आज नए भारत की रखी गयी नींव से एक समृद्ध भारत के निर्माण को विश्व अपनी आंखों से देखेगा।