महातपस्वी युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में 108जन लेंगे त्याग, वृष्टि की पालना को लेकर संकल्प





शोभायात्रा के साथ 12 जून को बीकानेर नगर प्रवेश करेंगे आचार्य महाश्रमण


बीकानेर, 11 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण रविवार, 12 जून को बीकानेर आएंगे। इसी दिन वे शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर की जारी तैयारियों एवं उनकी यात्रा के उद्देश्य को लेकर शनिवार को प्रेस-कांफ्रेंस मेें श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पदम बोथरा, उपाध्यक्ष अभय कुमार सुराणा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं अणुव्रत विश्व भारती की सदस्य डॉ. नीलम जैन, सुरपत बोथरा, पारसमल जैन, चंद्रप्रकाश नौलखा, धनपतराय बाफना ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि यह सकल जैन समाज के लिए गौरव की बात है कि आाचर्य महाश्रमण के दर्शन एवं उनके ज्ञान दर्शन का लाभ पाने का यह अवसर मिला है। आचार्यश्री के साथ साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा, मुख्य मुनि महावीर कुमार व सौ से भी अधिक साधु-साध्वियों समेत दो दिनों तक रहेंगे। वे यहां जैनम जयति शासनम विषय पर मुख्य प्रवचन देेंगे। उन्होंने बताया कि 8 साल 5 महीने के बाद 19 हजार किलोमीटर की यात्रा करने के बाद बीकानेर पधार रहे हैं। आचार्यश्री के आह्वान पर ही सभा की ओर से 108 जन त्याग, वृष्टि की पालना को लेकर गुरुदेव के सामने संकल्प करेंगे। साथ ही स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं भी अणुव्रत आचार संहिता का संकल्प ले रहे हैं। डॉ. जैन ने बताया कि सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति एवं अहिंसा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आचार्यश्री महाश्रमण अपने पावन कदमों से पदयात्रा कर एक नए इतिहास को रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आचार्यश्री ने राष्ट्रपति भवन से लेकर गांव की झोंपड़ी तक शांति का संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम रत्त भर भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर लेते हैं तो हम अपने आपको धन्य महसूस करते हैं। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल, ज्ञानशाला की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा।